Facebook CEO Mark Zuckerberg says the company will take a series of measures to ensure that the social media platform won’t be misused to influence elections this year in India and elsewhere. He says Facebook committed to stopping interference in Indian elections. Watch this video for more details.
कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक यूजर्स को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है उसके बाद लगातार दुनियाभर में फेसबुक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है | कई देशों में इस मुद्दे को लेकर सियासी घमासान मचा है। भारत में भी इस मुद्दे को लेकर तमाम राजनीतिक एक दूसरे के निशाने पर हैं। जिसके बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने बड़ा बयान दिया है। मार्क जकरबर्ग ने ने कहा है कि वह भारत में आगामी चुनाव से पहले सुरक्षा फीचर्स को और मजबूत करेंगे, जिससे कि भविष्य में डेटा लीक ना होने पाए। पूरी जानकारी के किए देखें ये वीडियो |